Wednesday, May 18, 2011

धूप भी प्यार का ही एहसास है
लगता है जैसे कोई आस पास है।
पहाड़ों का दिल चीर देती है रात
दिन का होना सुख का एहसास है।
गुलाबी ठंड के साथ ताप जरूरी है
दर्द ही रौशनी का भी विश्वास है।
अर्श से फर्श पर आना आसान है
फर्श से अर्श तक जाना ही खास है।
चाँद के चेहरे पर दर्द पसरा है
रेत का बिस्तर चांदनी का वास है।
यह कहानी भी हमे सदा याद है
आँखों को आंसुओं की प्यास है।
सीमाएं अपनी जानता हूँ मैं
जबतक सांस है दिल में आस है।
वो मुझे पूछते हैं मेरा ही वजूद
प्यार करना ही मेरा इतिहास है।
काम मेरा रुका कभी भी नहीं
उस पर मुझे इतना विश्वास है।


1 comment:

  1. Do you think you're posting a new report and do not comprehend where do you start? Besides a particular encourage, a new understanding for the materials, and no end of suggestions, starting regarding just about any papers is a problem. https://imgur.com/a/ClYIbUS https://imgur.com/a/ZopsWHR https://imgur.com/a/19qdbep https://imgur.com/a/No9XtfV https://imgur.com/a/UhCAnDS https://imgur.com/a/T3Lb8ct https://imgur.com/a/JyGQqwJ

    ReplyDelete