उम्मीद की लौ तो जल रही है
ख्वाहिश दिल में नई पल रही है।
ख़ूबसूरत ग़ज़ल सुनने के लिए
शमां धीरे धीरे पिघल रही है।
मस्त निगाहों से न देखो हमें
वहशत सी दिल में पल रही है।
सुन लो, कि शाम भी ढल गई
तबियत पीने को मचल रही है।
किसने बिखरा दिए हैं जुगनू
सिंगार शब् अपना बदल रही है।
छोड़ के अदावत यारी पकड़ ले
मुहब्बत भी करवट बदल रही है।
Thursday, March 1, 2012
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment