Friday, February 24, 2012

बचपन में हम अमीर थे गरीब हो गये
जिंदगी के ज़्यादा अब करीब हो गये।
ज़हाज कागज़ों के उड़ाते थे शौक से
हौसले वो सारे बे -तरतीब हो गये।
दूर हो गये आइना ए दिल से इतना
चेहरे दिखने में अजीबो गरीब हो गये।
हवा के मिजाज़ का भी पता न चला
हुस्नो इश्क ही दिल के रकीब हो गये।
रंगो लिबास वक़्त के संग बदल गया
रिश्तों के ढंग भी सब अज़ीब हो गये।
तितलियों के खेल पर पाबंदी लग गई
झूठी कहानियों के अब करीब हो गये।




No comments:

Post a Comment