कभी ऊचाइयों से डर नहीं लगता
कभी रुसवाइयों से डर नहीं लगता।
खुशियों से डर लगता है हर वक़्त
कभी उदासियों से डर नहीं लगता।
तैरना आ गया है दिल को जब से
अब गहराइयों से डर नहीं लगता।
मुहब्बत दीवानापन और रतजगे
इन बस्तियों से डर नहीं लगता।
खामोश परछाइयाँ देखी हैं इतनी
अब वीरानियों से डर नहीं लगता।
अपने रूप पर कभी घमंड था हमें
अब बरबादियों से डर नहीं लगता।
जिंदगी भर नादानियाँ की इतनी
अब नादानियों से डर नहीं लगता।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
जिंदगी भर नादानियाँ की इतनी
ReplyDeleteअब नादानियों से डर नहीं लगता।
bahut sunder shabdon main likhi shaandaar gajal.badhaai aapko.
please visit my blog.thanks
तैरना आ गया है दिल को जब से
ReplyDeleteअब गहराइयों से डर नहीं लगता।
बहुत सुन्दर भावपूर्ण रचना..