मेहमान नवाज़ी का ज़माना नहीं रहा
अब अगवानी का ज़माना नहीं रहा।
राह में मुश्किलें भी पड़ी हुई हैं बहुत
उतनी आसानी का ज़माना नहीं रहा।
हिम्मत पूरे दम ख़म के साथ लौटी है
अब मायूसी का ज़माना नहीं रहा।
हर एक शख्श पायेगा अपनी ज़गह
अब मजबूरी का ज़माना नहीं रहा।
ज़माना मांफ नहीं करेगा कभी भी
अब नादानी का ज़माना नहीं रहा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
सटीक अभिव्यक्ति ..अब तो स्वार्थ का ज़माना है
ReplyDeleteसही कहा.
ReplyDeleteघुघूती बासूती
बहुत सटीक प्रस्तुति..
ReplyDelete