Monday, December 27, 2010

कोई टूटे टुकड़ों से निर्माण कर जाता है

कोई टूटे टुकड़ों से निर्माण कर जाता है
तोड़ फोड़ कर कोई नुकसान कर जाता है।
किसी को दिल में रहने का हुनर आता है
कोई बातों से लहूलुहान कर जाता है।
काम कर जाता है जो तेज बहुत होता है
सीधा सादा तो बस परेशान कर जाता है।
ये जिंदगी अपनी है सफ़र भी अपना है
हमसफ़र कोई राह वीरान कर जाता है।
लड़ते रहते हैं जिस शख्स से उम्र -ता
कभी वह भी कोई एहसान कर जाता है।
नर्म टहनी पर खुरदरी गाँठ का होना
नया पत्ता आने का गुमान कर जाता है।
किसी ने कहा है तो ठीक ही कहा होगा
साहिल ही समंदर को वीरान कर जाता है।

No comments:

Post a Comment