कोई टूटे टुकड़ों से निर्माण कर जाता है
तोड़ फोड़ कर कोई नुकसान कर जाता है।
किसी को दिल में रहने का हुनर आता है
कोई बातों से लहूलुहान कर जाता है।
काम कर जाता है जो तेज बहुत होता है
सीधा सादा तो बस परेशान कर जाता है।
ये जिंदगी अपनी है सफ़र भी अपना है
हमसफ़र कोई राह वीरान कर जाता है।
लड़ते रहते हैं जिस शख्स से उम्र -ता
कभी वह भी कोई एहसान कर जाता है।
नर्म टहनी पर खुरदरी गाँठ का होना
नया पत्ता आने का गुमान कर जाता है।
किसी ने कहा है तो ठीक ही कहा होगा
साहिल ही समंदर को वीरान कर जाता है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment