आँखों को बेनकाब कर देगा
वो मिलेगा तो बेख्वाब कर देगा।
संदल से महकते जिस्म को मेरे
अपनी खुशबू से गुलाब कर देगा।
इस क़दर चूमेगा हंसके पेशानी
अपनी छुहन से सैलाब कर देगा।
उसका रुका रुका सा लहजा
नर्म हवाओं को बेताब कर देगा।
बैचेनी का आलम होगा इतना
तमाम उम्र का हिसाब कर देगा।
पिघल कर पत्थर मोम हो जायेगा
वो इतना लाजवाब कर देगा।
रिफाक्ते-शब् में प्यासा चकोर
मुझे पिघलता महताब कर देगा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment