दिल को उनसे कोई भी शिक़ायत न रही
बस उनके बिना रहने की आदत न रही।
चांदी की बरसात हुई थी उन के शहर में
मगर ग़लत मेरी कभी नीयत न रही।
मैं आज़ जो कुछ हूँ, उन की बदौलत हूँ
अब यह आज़माने की ज़रूरत न रही।
एक तन्हां सी शमां जली तमाम रात
चांदनी की उस पर ही इनायत न रही।
ज़ुबान पर रहने लगा जब से दर्दे -दिल
दर्द की अब पहली सी कैफ़ियत न रही।
तब आइना देखने का हमें बड़ा चाव था
अब सामना करने की हिम्मत न रही।
तन्हाई अच्छी लगने लगी मुझको अब
अब दिल पर किसी की हुक़ूमत न रही।
बस उनके बिना रहने की आदत न रही।
चांदी की बरसात हुई थी उन के शहर में
मगर ग़लत मेरी कभी नीयत न रही।
मैं आज़ जो कुछ हूँ, उन की बदौलत हूँ
अब यह आज़माने की ज़रूरत न रही।
एक तन्हां सी शमां जली तमाम रात
चांदनी की उस पर ही इनायत न रही।
ज़ुबान पर रहने लगा जब से दर्दे -दिल
दर्द की अब पहली सी कैफ़ियत न रही।
तब आइना देखने का हमें बड़ा चाव था
अब सामना करने की हिम्मत न रही।
तन्हाई अच्छी लगने लगी मुझको अब
अब दिल पर किसी की हुक़ूमत न रही।
No comments:
Post a Comment