कोई सरे आम लूट कर जाता है
वह बुलाने से भी नहीं आता है !
दुश्मनी नसीब बन कर रह गई
अब मुहब्बतें भी कौन निभाता है !
इक गर्द सी फैली हुई है चारों सू
यह आंधियां भी कौन चलाता है !
वही मुद्दई है गवाह है मुंसिफ भी
अपना फैसला खुद ही सुनाता है !
यह खुशियाँ तो कर्ज़ हैं मुझ पर
वह खुशियों को बेमोल लुटाता है !
गिरा देते हैं आँख से सब ही तो
आंसुओं को भी कौन सजाता है !
पलटकर के देखा भी नहीं उस ने
अब किसके गम कौन उठाता है !
अब नहीं लौटेगा वह तो मौसम है
क्यों नाहक उसको तू बुलाता है !
आवारा बादल की तरह से हूँ मैं
जो आता है आकर चला जाता है !
वह बुलाने से भी नहीं आता है !
दुश्मनी नसीब बन कर रह गई
अब मुहब्बतें भी कौन निभाता है !
इक गर्द सी फैली हुई है चारों सू
यह आंधियां भी कौन चलाता है !
वही मुद्दई है गवाह है मुंसिफ भी
अपना फैसला खुद ही सुनाता है !
यह खुशियाँ तो कर्ज़ हैं मुझ पर
वह खुशियों को बेमोल लुटाता है !
गिरा देते हैं आँख से सब ही तो
आंसुओं को भी कौन सजाता है !
पलटकर के देखा भी नहीं उस ने
अब किसके गम कौन उठाता है !
अब नहीं लौटेगा वह तो मौसम है
क्यों नाहक उसको तू बुलाता है !
आवारा बादल की तरह से हूँ मैं
जो आता है आकर चला जाता है !
No comments:
Post a Comment