सूख चुकी आँख में ,अब ठहरता नहीं पानी
एक आंसू दे दो तो ,रिमझिम बरस जाएगी।
बिना बरसे बिखर गये, अब्र के टुकड़े अगर
मिट्टी की सोंधी महक को धरती तरस जाएगी।
हरे भरे खेत पर अगर, पाला पड़ गया रात में
ठंडी आहें भरकर फसलें सारी झुलस जायेंगी।
उबासी लेता सूरज ,कुहरे में छिप गया अगर
निकल नहीं पाया तो सुबह ही अलस जायेगी।
सुलगती धूप के माथे ,बहता रहा पसीना अगर
शाम के तपते हुए सीने में ठहर उमस जायेगी।
छुट जाती आदत, शराब पीने की हमारी भी तो
अगर जान जाते ,ज़िन्दगी यूँ ही झुलस जायेगी।
Monday, July 2, 2012
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment