बचपन ख़रीद सके वह अमीर न मिला
सब कुछ लुटादे वह दानवीर न मिला।
जिसे न चाहिए सोना चांदी या मकान
ऐसा भी कोई मौला या फ़क़ीर न मिला।
अपनी ही फ़क़ीरी में मस्त रहता हो जो
फ़िर ऐसा भी कोई संत क़बीर न मिला।
इश्क़ में भी पहले सी शिद्दत नहीं रही
अब रांझा ढूंढता अपनी हीर न मिला।
ज़ख्म ठीक कर दे जो बिना दवाई के
ऐसा भी कोई मसीहा या पीर न मिला।
जाने कौन से शहर में रहता है वह तो
प्यादे बहुत मिले कोई वज़ीर न मिला।
क़िस्मत को कोसते हुए तो सब ही मिले
लिखता कोई अपनी ही तक़दीर न मिला।
सब कुछ लुटादे वह दानवीर न मिला।
जिसे न चाहिए सोना चांदी या मकान
ऐसा भी कोई मौला या फ़क़ीर न मिला।
अपनी ही फ़क़ीरी में मस्त रहता हो जो
फ़िर ऐसा भी कोई संत क़बीर न मिला।
इश्क़ में भी पहले सी शिद्दत नहीं रही
अब रांझा ढूंढता अपनी हीर न मिला।
ज़ख्म ठीक कर दे जो बिना दवाई के
ऐसा भी कोई मसीहा या पीर न मिला।
जाने कौन से शहर में रहता है वह तो
प्यादे बहुत मिले कोई वज़ीर न मिला।
क़िस्मत को कोसते हुए तो सब ही मिले
लिखता कोई अपनी ही तक़दीर न मिला।
No comments:
Post a Comment