आँखों से पीने के हम इतने आदी हो गए
उम्र भर पी नहीं फिर भी शराबी हो गए।
गज़ब की शय थी बिंदास उन आँखों में
बस उसी शय के हम भी शैदाई हो गए।
इतनी पी ली आँखों से हमने भी ऐ सनम
मुहब्बत के ज़ाम पर ज़ाम ख़ाली हो गए।
हंसके घायल कर दिया उसने दिल को मेरे
ख़ुद सिमट कर हया से वो गुलाबी हो गए।
इश्क़ में एक मिसाल ये भी क़ायम हो गई
पी तो हम रहे थे मगर वो शराबी हो गए।
मैंने कहा तलब से मान जा अब बस कर
बोली करूं क्या मैं वो मय पुरानी हो गए।
उम्र से भी लम्बी हैं ख़्वाहिशें ज़वानी की
अब हम उसकी रज़ा में ही राज़ी हो गए।
इबादतों की तरह है प्यार मेरा भी सनम
तुम पूजा हो मेरी और हम पुजारी हो गए।
उम्र भर पी नहीं फिर भी शराबी हो गए।
गज़ब की शय थी बिंदास उन आँखों में
बस उसी शय के हम भी शैदाई हो गए।
इतनी पी ली आँखों से हमने भी ऐ सनम
मुहब्बत के ज़ाम पर ज़ाम ख़ाली हो गए।
हंसके घायल कर दिया उसने दिल को मेरे
ख़ुद सिमट कर हया से वो गुलाबी हो गए।
इश्क़ में एक मिसाल ये भी क़ायम हो गई
पी तो हम रहे थे मगर वो शराबी हो गए।
मैंने कहा तलब से मान जा अब बस कर
बोली करूं क्या मैं वो मय पुरानी हो गए।
उम्र से भी लम्बी हैं ख़्वाहिशें ज़वानी की
अब हम उसकी रज़ा में ही राज़ी हो गए।
इबादतों की तरह है प्यार मेरा भी सनम
तुम पूजा हो मेरी और हम पुजारी हो गए।
No comments:
Post a Comment