सोमवार -रोटी , सब्जी ,दाल ,सोयाबीन की बड़ी ।
मंगलवार - चावल ,साम्भर अथवा चावल सब्जी ।
बुधवार - चावल और कढी ।
ब्रहस्पतिवार- सब्जी युक्त दाल रोटी ।
शुक्रवार - ताहरी ,सोयाबीन की बड़ी ।
शनिवार - चावल के साथ सब्जी ।
मिड -डे -मील का मेनयु बन कर दीवार पर ठंग गया।
बच्चों को पोष्टिक आहार दिलाने का वायदा कर गया ।
पर खाने को मजबूर हैं रोज़ कभी मीठा कभी नमकीन दलिया।
दो साल पहले मुख्य मंत्री के आने पर मिला था दाल चावल
दाल रोटी खाए भी अब एक अरसा बीत गया ।
अब तो खाना पूर्ति ही हो रही है बस खिलवाड़ ही चल रहा ।
मेन यु दीवार पर लिखा मिट कर रह गया ।
कढी चावल का मिलना सपना बन कर रह गया ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment