अँधेरा बता रहा है अब शब् नहीं रही
चिराग मांगने की नौबत अब नहीं रही।
चाहतों का दम भी अपनी चूक गया है
बस मलाल यह है अब तलब नहीं रही।
उसने पुराने घाव पर नश्तर चला दिया
आह भी अब हर्फे-जेरे-लब नहीं रही ।
खुशबु का हिसाब कर लिया था कल ही
लबों पर मुस्कराहट वह अब नहीं रही।
असर नहीं होगा हम पर किसी का अब
दुआएं हमारी कभी कम-नसब नहीं रही।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
उसने पुराने घाव पर नश्तर चला दिया
ReplyDeleteआह भी अब हर्फे-जेरे-लब नहीं रही ,खुबसूरत शेर , बधाई