हर वक़्त कुदरत का कमाल होता है ।
सूरज सुबह निकलता है लाल होता है ।
दिन भर कड़ी मेहनत करने के बाद
ढलता है तब भी वह लाल होता है ।
मिटटी में मिल इंसां मिटटी से बनता है
दिल उसकी कारीगरी पर निहाल होता है।
एक सांचे में ढलके फितरत है अलग क्यों
जेहन में रह रहकर यह सवाल होता है।
जो उसकी नेमतों की कद्र नहीं करता
अमीर होकर भी शख्श वह कंगाल होता है।
शोभनं काव्यम् ।।
ReplyDelete