जब तक नहीं मिले थे ,
मलाल बहुत था ।
पहले ,
उनसे न मिलने का ,
मलाल बहुत था ।
वह मिले -इस तरह से कि ,
कोई बात करने - सुनने की ,
उनको फुरसत नहीं थी ।
फ़िर उनसे मिलकर ,
मिलने का ,
मलाल बहुत था ।
चले गये -
वह जल्दी में थे ।
जाने के बाद,
उनके जाने का
मलाल बहुत था ।
मलाल -मलाल ही बना रहा ,
कभी खत्म नहीं हुआ ।
हमें अपने मलाल पर ,
मलाल बहुत था ।
No comments:
Post a Comment