हमारे सामने हमारी बतियाँ
तुम्हारे सामने तुम्हारी बतियाँ
कितनी मीठी लगती हैं
उनकी ऐसी खुशामदी बतियाँ ।
उनके सामने हमारी बतियाँ
हमारे सामने उनकी बतियाँ
कलेजा चीर देती हैं
उनकी ऐसी कटारी बतियां ।
कभी हैं शोला
कभी हैं शबनम
नहीं है मरहम उनकी बतियां
न वो हमारे न वो तुम्हारे
मतलबी हैं उनकी बतियां ।
आपका ब्लाग देखा.अच्छा लगा.
ReplyDeleteबैंगलौर का यही अचीवमेन्ट है.
बधाई
गिरिराजशरण अग्रवाल
my blog
ReplyDeletewww.sahityaki.blogspot.com
girirajsharan Agrawal