हर सुबह अखबार में सब
अपनी अपनी पसंद के कोलम
सबसे पहले देखते हैं
कोई स्पोर्ट्स कोलम
कोई शेयर मार्केट न्यूज़
कोई फ्रंट न्यूज़
कोई विज्ञापन
डेढ़ वर्ष का नन्हा सा बालक
बडी उत्सुकता से अखबार खोलता है
कोई और पहले पढने लगे तो रोता है
अखबार लेता है खोलता है
विज्ञापन में छपी कारो को
देखकर बहुत खुश होता है
अपनी मम्मी की कर जैसी स्विफ्ट कार
छपी देखकर कहता है मम्मी तार
पापा जैसी होंडासिटी देखकर
कहता है पापा तार
अपने नाना की जैन जैसी छपी कार
देखकर कहता है नानू तार
बाकी सब छपी हुईं कारे
उसके लिए हैं अन्त्ल तार
कारो की तस्वीरे देखकर
उसके मासूम चेहरे पर
अनोखी चमक आ जाती है
वह अपनी खिलोनो वाली कारो को
उठाकर लाता है
जितनी कारे समाचारपत्र में
छपी हुई देखता है
उतनी ही खिलौना कारो को
एक एक kar लाइन में लगाकर खुश होता है
जैसे उन्हें पार्किंग में पार्क क्र रहा हो
उसके चेहरे की खुशी
उसकी आँखों की चमक
देखने लायक होती है
जब नन्ही हथेलियों से
तालियाँ बजाकर वह खुश होता है
जैसे उसे कोई अकूत खजाना मिल गया हो
No comments:
Post a Comment